`नौकरी देने से भरेगा लोगों का पेट, मंदिर में घंटी बजाने से नहीं`...Giriraj सिंह की मांग पर तेजस्वी का पलटवार
Nov 23, 2023, 22:27 PM IST
हलाल सर्टिफिकेट को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज द्वारा सीएम को पत्र लिखने और इस पर रोक लगाने की मांग पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है. ये हिंदू मुस्लिम का मामला नहीं है. यही फर्क है हममें और उनमें. हम गरीबी हटाने की बात करते हैं, रोजगार देने की बात करते हैं. चलो विकास की बात करते हैं. ये लोग हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद करते हैं. सबका पेट रोजगार देकर, विकास से भरेगा. हिंदू-मुसलमान करने से कुछ नहीं होने वाला. यूपी से लोग नौकरी के लिए बिहार आ रहे हैं. गिरिराज सिंह के इस्लामिक आतंकवाद की बात करने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उनकी सरकार में मैन्युफैक्चरिंग कितनी बढ़ी है.