Bihar Politics: मछली के बाद अब Tejashwi Yadav ने Helicopter में ऑरेंज खाते हुए शेयर किया वीडियो, Mukesh Sahani ने भी चखा स्वाद
Lok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक और वीडियो शेयर किया है. हालांकि, इस बार वो मछली नहीं. बल्कि ऑरेंज खाते हुए नजर आ रहे हैं. हेलिकॉप्टर में मुकेश सहनी भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा- 'हेलो फ्रेंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई. ऑरेंज के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे'. इस वीडियो में मुकेश सहनी कह रहे हैं कि हम लोग आज संतरा खा रहे हैं. लेकिन, भाजपा वालों को तकलीफ होगी कि हम लोग ऑरेंज क्यों खा रहे हैं. इसको भी वो लोग धर्म से जोड़ दे'. इसके बाद मुकेश सहनी ने क्या कुछ कहा. देखिए इस वीडियो में.