ED एक्शन पर भड़के Tejashwi Yadav- BJP का खिलौना हैं जांच एजेंसियां

Fri, 05 Aug 2022-12:11 am,

देशभर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक्शन पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on ED Action) ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि जितनी भी जांच एजेंसिया हैं बीजेपी (BJP) का प्रकोष्ठ बनकर रह गई है. सभी जांच एजेंसिया बीजेपी का खिलौना बन गई है. अधिकारियों पर दवाब बनाकर कार्रवाई कराई जा रही है. आज जांच सिर्फ विपक्ष की होती है. मैं जांच एजेंसियों से पूछता हूं कि कहां है विजय माल्या कहां है? (Where is Vijay Mallya?). मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) कहां है?, ललित मोदी (Lalit Modi) कहां है ?, कहां है नीरव मोदी (Nirav Modi)?. ललित मोदी (Lalit Modi) से सुष्मिता सेन मिल लेती है लेकिन जांच एजेंसियां उनतक पहुंच नहीं पा रही. जो बिकेगा उसे खरीदो और जो डरेगा उसे डराओ, इसी दो सोच पर बीजेपी काम कर रही है. नोटबंदी (Demonetisation) का वादा झूठा था, आज 50-50 करोड़ कैश पकड़े जा रहे हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link