`न मुझे सीएम बनना है और न ही नीतीश कुमार जी को पीएम`, विधानसभा में तेजस्वी यादव की दोटूक
Mar 20, 2023, 21:22 PM IST
Tejashwi Yadav In Assembly: बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान सदन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 'न हमें मुख्यमंत्री बनना है और न ही नीतीश जी को प्रधानमंत्री बनना है. हम जहां हैं खुश हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला है. इसमें हम खुश हैं, मेरी अपनी कोई ख्वाहिश नहीं है. मुझसे खुशनसीब कौन होगा, मेरे माता-पिता दोनों ही मुख्यमंत्री थे. हम उप मुख्यमंत्री रहे. नेता प्रतिपक्ष थे और क्या चाहिए. अब हमें नीतीश जी द्वारा दिए गए अवसर पर खरा उतरना है. साबित करना है कि नीतीश जी ने जो फैसला लिया वह सही था.