Caste Census: `यह जातीय जनगणना नहीं नहीं ये गणना है`, जानें और क्या बोले तेजस्वी
Jan 11, 2023, 19:33 PM IST
तेजस्वी यादव ने जाति आधारित गणना पर कहा कि यह सभी लोगों के लिए किया जा रहा है. जब तक आंकड़े उपलब्ध नहीं होंगे, तब तक लोगों को अधिकतम लाभ कैसे मिलेगा. यह सभी पक्षों की सहमति से लिया गया फैसला है. यह जनगणना नहीं है, यह गणना है. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर यह गलत है तो दूसरे लोगों का हिसाब भी गलत हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव बिहार विधानसभा में दो बार पारित हो चुका है. इसके बाद ही राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.