दोषी चाहे हमारे परिवार का क्यों न हो, सजा जरूर मिलेगी; उप नगर आयुक्त पर हमले पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
Tejashwi Yadav On Danapur Excutive Attack: दानापुर नगर आयुक्त पर हमले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि 'कल ही यह मामला हमारे संज्ञान में आया है, खुद ही हमने एसपी को फोन करके कहा उसपर कारवाई होनी चाहिए. कोई हो जो गलती करेगा उस पर कार्रवाई होगी, जो भी होगा जांच होगा उस पर कार्रवाई होगी. चाहे वह हमारे परिवार का हो या रिश्तेदार हो, जो गलती करेगा उस पर कार्रवाई होगी'. देखें वीडियो.