हिन्दू धर्म के साथ हमारा पुराना रिश्ता, हमें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं`- तेजस्वी यादव
Feb 02, 2023, 19:54 PM IST
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बुधवार को बीजेपी और आरएसएस पर जमकर बरसे....साथ ही डिप्टी सीएम ने मंत्री आलोक मेहता ( Alok Mehta ) के समर्थन में भी बाते कहीं...तेजस्वी ने कहा-आलोक मेहता जी ने जगदेव बाबू के नारे को दोहराया है...तो क्या वो जातिवादी हो गए ?'...देखिए पूरी वीडियो...