क्या तेजस्वी यादव की भी जा सकती है सदस्यता ? राहुल की तरह उनके खिलाफ भी मानहानि का मामला दर्ज
Mar 27, 2023, 19:11 PM IST
Tejashwi Yadav Statement On Gujrati: राहुल गांधी के बाद अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. गुजराती समाज ने छत्तीसगढ़ के धमतरी में तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. तेजस्वी यादव के खिलाफ छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि तेजस्वी ने कहा था- सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं. उनके इस बयान से पूरा गुजराती समाज आक्रोशित है. गुजराती समाज के प्रतिनिधि प्रीतेश गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव ने मीडिया में जो बयान दिया है. यह घोर निंदनीय है. उन्होंने अपनी राजनीति चमकाने के लिए इतनी अभद्र और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है. उनके इस बयान से गुजराती समाज के साथ-साथ पूरा गुजराती समुदाय आहत है. छत्तीसगढ़ राज्य के तेजस्वी यादव के इस बयान की समस्त गुजराती समाज घोर निंदा करता है और तेजस्वी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा है.