RJD के प्रतिरोध मार्च में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Aug 07, 2022, 19:51 PM IST
महंगाई के विरोध में आज RJD ने प्रतिरोध मार्च निकाला...राबड़ी देवी ने तेजस्वी और तेज प्रताप के रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया, मार्च के दौरान हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला, इस दौरान रथ पर सवार हो तेजस्वी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा....देखिए क्या बोले तेजस्वी यादव ?