Tejashwi Yadav बोले `Honeymoon पर गए तब लुकआउट नोटिस जारी हुआ`
Aug 25, 2022, 09:44 AM IST
Tejashwi Yadav Statement: सीबीआई की रेड पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को विधानसभा में कहा कि इनकम टैक्स, आईडी और सीबीआई बीजेपी की जमाई हैं. हम सीबीआई की रेड से डरने वाले नहीं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के कुचक्र को समझे जाने की जरूरत है. पूरे देश में क्या है, जिस राज्य में बीजेपी हारती है, वहां वह अपने तीन जमाई को आगे कर देती है. पहला सीबीआई, दूसरा ईडी और तीसरा इनकम टैक्स. तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है, हम अपने पिता लालू प्रसाद की भी दाद देते हैं.....देखिए पूरी ख़बर !