Bihar Politics: Nitish Kumar के प्रगति यात्रा को Tejashwi Yadav ने बताया अलविदा यात्रा, छिड़ा सियासी संग्राम
Tejashwi Yadav On Nitish Kumar Yatra: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अररिया में कहा- 'यह प्रगति यात्रा नहीं, बल्कि अलविदा यात्रा है. पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री हाथ जोड़कर कह रहे थे पूर्णिया में मेरा आखिरी चुनाव है. अब यह लोग जानते हैं कि भाजपा वाले सहने वाले नहीं है. अब इनके दिन पूरे हो गए हैं, आखिरी इनका अलविदा यात्रा है और यह अलविदा यात्रा पर निकल रहे हैं'. देखें वीडियो.