नए तेवर में दिखे तेजस्वी यादव, क्रिकेट के बाद अब बैडमिंटन खेल रहे डिप्टी सीएम
Feb 22, 2023, 17:48 PM IST
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की खेलों में दिलचस्पी जगजाहिर है. यही वजह है कि वह कभी क्रिकेट तो कभी बैडमिंटन खेलते नजर आते हैं. वह खुद को फिट रखने के लिए खेलने के अलावा एक्सरसाइज भी करते हैं. तेजस्वी यादव खेल और व्यायाम से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. बुधवार सुबह बैडमिंटन खेलते हुए एक बार फिर तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. लेकिन इस बार उनके वीडियो में कोई और था. इस वीडियो में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा भी नजर आ रही हैं. तेजस्वी के साथ एक्ट्रेस बैडमिंटन भी खेल रही हैं.