Tejashwi Yadav Speech: महागठबंधन की रैली में BJP पर गरजे तेजस्वी यादव
Feb 26, 2023, 00:00 AM IST
महागठबंधन (Mahagathbandhan Rally) की ओर से पूर्णिया में आयोजित की गई महारैली को डिप्टी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Speech) ने भी संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने उर्दू में अपने भाषण की शुरुआत की. तेजस्वी यादव ने कि हम मिलकर बीजेपी से मुकाबला कर रहे हैं. नीतीश जी सही समय पर हमारे साथ आए और आज वो हमें लीड कर रहे हैं. जब-जब बिहार लड़ता है, दिल्ली हारता है. जदयू को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. समाजवाद को तोड़ने की कोशिश हो रही है. नीतीश जी लड़े और महागठबंधन में आकर बीजेपी को सबक सिखाया.