हिंसा की घटनाओं पर तेजस्वी यादव का बयान, मचा घमासान
Apr 06, 2023, 10:44 AM IST
तेजस्वी यादव ने बिहार हिंसा को लेकर बयान दिया है. गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा की बिहार में लगभग 118 स्थानों पर 'शोभा यात्रा' निकाली गई जो शांतिपूर्ण रही. सिर्फ दो जगहों पर हिंसा हुई है. सरकार इसे गंभीरता से ले रही है. दंगा करने वालों को पकड़ा जायेगा। वहीं उन्होंने गृह मंत्री पर कहा कि कुछ लोग गुजरात से आकर यहां किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. वह जहां जा रहे हैं वहीं दंगा हो रहा है.