Tejashwi Yadav On Reservation: आरक्षण के फैसले पर तेजस्वी यादव का हल्ला बोल, इस दिन RJD करेगी धरना प्रदर्शन
Tejashwi Yadav On Reservation: बिहार सरकार के 65 फीसदी आरक्षण को पटना हाईकोर्ट रोक लगा चुका है. सुप्रीम कोर्ट भी हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर लगा चुकी है. लेकिन 65 प्रतिशत आरक्षण के बहाने अब तेजस्वी यादव सियासी दंगल में उतरने की तैयारी में हैं. एक दिन बाद. एक सितंबर को RJD राज्यभर में धरना प्रदर्शन करेगी. देखें वीडियो.