तेजस्वी यादव ने Agnipath scheme पर सरकार को घेरा,कहा- `ये सरकार रोजगार देने आई थी या छीनने ?`
Jun 22, 2022, 14:44 PM IST
केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना ( agnipath scheme ) के विरोध में और अग्निपथ योजना को वापस लेने के मांग के साथ आज तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) के नेतृत्व में महागठबंधन सड़क पर उतरा...इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा- 'नौजवानों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है उसको लेकर उतरना ही पड़ेगा...2 करोड़ रोजगार कहां गया ?....19 लाख रोजगार कहां गया ? ये सरकार रोजगार देने आई थी...या छीनने ?'