Mahagathbandhan की Rally में खूब गरजे Tejashwi Yadav...Modi सरकार से पूछा-`बजट में बिहार को क्या मिला ?`
Feb 27, 2023, 08:00 AM IST
Mahagathbandhan Purnia Rally : महागठबंधन द्वारा आयोजित पूर्णिया की रैली में तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) केंद्र सरकार पर खूब गरजे तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि बजट में बिहार सरकार को क्या मिला ?...वही तेजस्वी ने सार्वजनिक मंच से नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरीके से बिहार को चलाया है अगर विशेष राज्य का दर्जा मिला जाता तो और विकास होता....