Tejashwi yadav ने Prashant kishore पर कसा तंज...कहा-`इंतजार का मजा लीजिए`
Sep 12, 2022, 14:33 PM IST
Bihar Politics : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ( Prashant Kishore ) ने कहा था कि अगर बिहार सरकार दस लाख बेरोजगारों को रोजगार दे देती है तो मैं JDU का झंडा थाम लूंगा...अब इस पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) की प्रतिक्रिया सामने आई है...तेजस्वी ने कहा-'कौन क्या कहता है उसपर ज्यादा बातें नहीं करना है...हम सरकार में हैं...थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए...देखिए पूरी वीडियो...