Tejashwi Yadav Vs Amit Shah: जंगलराज पर भिड़े अमित शाह और तेजस्वी यादव
Sep 24, 2022, 12:22 PM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah on Jungle Raj) ने पूर्णिया की जन भावना रैली (Amit Shah Jan Bhavna Mahasabha) में नीतीश सरकार पर खूब हमला बोला. लालू यादव (Lalu Yadav) और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एक साथ आने की वजह से बिहार में जंगलराज रिटर्न्स (Jungle Raj Returns in Bihar?) की बात कही. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अमित शाह (Tejashwi Yadav Vs Amit Shah) को जवाब देते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में बिहार से अधिक (Crime in Delhi) क्राइम है.