Purnea में Tejashwi Yadav के रोड शो में लगे `Pappu Yadav जिंदाबाद के नारे`, दोनों के समर्थकों में मचा बवाल, Manoj Jha हुए घायल
Tejashwi Yadav VS Pappu Yadav Purnea: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कल रात पूर्णिया में बीमा भारती के समर्थन में रोड शो कर रहे थे. तभी पप्पू यादव के समर्थकों ने उनके रोड शो में हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद लालू समर्थन और पप्पू समर्थक आमने-सामने आ गए. जानकारी के मुताबकि, तेजस्वी यादव के रोड शो में पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे भी लगने लगे. हंगामा इतना बढ़ गया कि आरजेडी सांसद मनोज झा चोटिल हो गए. पूरी जानकारी के लिए, देखें वीडियो.