चनपटिया स्टार्टअप जोन से प्रभावित हुए Tejashwi Yadav...कहा- हौसला हो तो सफलता मिलती ही है
Nov 20, 2022, 05:11 AM IST
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बेतिया के चनपटिया स्टार्टअप जोन (chanpatia startup zone) का निरीक्षण किया. तेजस्वी यादव ने डीएम कुंदन कुमार के प्रयास को सराहा. ज़ी बिहार-झारखंड से खास बातचीत में तेजस्वी यादव बोले- प्लग एंड प्ले कॉन्सेप्ट पर काम हो रहा है. कोई घर से दूर नहीं रहना चाहता. घर में काम मिले उससे अच्छा क्या है.