Bihar Politics : मार्च में होगी Tejashwi Yadav की ताजपोशी ?...RJD खुश...JDU नाराज !
Feb 22, 2023, 15:22 PM IST
Bihar Politics : मिशन 2024 ( Mission 2024 ) से पहले बिहार में मिशन 2025 की लड़ाई नजर आ रही है...दरअसल महागठबंधन ( Mahagathbandhan ) का नेतृत्व तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) के हाथ में सौंपने को लेकर अब JDU में विरोधाभास नजर आ रहा है...एक तरफ जहां सीएम नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) सार्वजनिक रुप से तेजस्वी के हांथों में कमान सौंपने की बात कह चुकें हैं...तो वहीं JDU में इसपर एक राय नहीं है...RJD ने तो मार्च में तेजस्वी की ताजपोशी का दावा भी कर दिया है...देखिए ये पूरी रिपोर्ट...