तेजस्वी को `ताज` सौंपने की तैयारी !
Dec 13, 2022, 20:44 PM IST
नीतीश ने कहा, 'तेजस्वी यहां हैं. मैंने उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जो कुछ भी करना था, किया. मैं ऐसा करना जारी रखूंगा. आप लोग सब कुछ देख और समझ सकते हैं. हमारे सभी अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं. मैं जो कह रहा हूं उसे ध्यान से सुनो. यह मेरी निजी राय नहीं है. हम गांधीजी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं.