आज शाम Delhi रवाना होंगे Tejashwi yadav...कल दिल्ली की स्पेशल CBI कोर्ट में होंगे पेश
Oct 17, 2022, 15:44 PM IST
Bihar News : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi yadav ) जैसे ही डिप्टी सीएम बने...उन्होंने साफ तौर पर कहा कि CBI का दफ्तर हमारे घर में खोल दिया जाए....इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई के अधिकारी जब रिटायर होते हैं तो बिहार ही आते हैं....सीबीआई ने इस बयान को गंभीरता पूर्वक लिया और तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं....सीबीआई कोर्ट में 18 अक्टूबर को तेजस्वी यादव पेश होंगे....इसके लिए वे सोमवार शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे....