Baba Bageshwar Dham News: बागेश्वर बाबा के दरबार में पहुंचेंगे तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार को भी भेजा आने का न्योता
May 15, 2023, 17:48 PM IST
Baba Bageshwar Dhirendra Shastri In Patna: खबर आ रही है कि तेजस्वी यादव बाबा के दरबार में हनुमंत कथा सुनने जाएंगे. बता दें कि बागेश्वरधाम सरकार के आयोजकों की टीम ने पूर्व आईपीएस अरविंद ठाकुर और सचिव राजशेखर तेजस्वी यादव से मुलाकात की. तेजस्वी यादव ने बागेश्वर बाबा की चल रही हनुमंत कथा में शामिल होने के संकेत दिए हैं. तेजस्वी यादव की स्वीकृति पर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार और मंगलवार को तेजस्वी यादव पाली पहुंच सकते हैं. पूर्व डीजीपी आईपीएस मृत्युंजय कुमार ठाकुर और सचिव राजशेखर की माने तो तेजस्वी यादव ने बागेश्वर बाबा की कथा के लिए ताैरत मठ में आने की हां कह दी है.