Patan Devi मंदिर में Tejashwi Yadav ने की पूजा, कहा- मां सभी से दुख दूर करे
Oct 04, 2022, 05:00 AM IST
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav in Patan Devi Mandir) ने प्रसिद्ध पटनदेवी मंदिर में मां की पूजा की. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं दी. तेजस्वी ने कहा- मां से कामना करते हैं कि बिहार तरक्की करे, सभी के दुख को मां दूर करे. पुराने समाजवादियों का मिलन हुआ है. हमारा मकसद आरएसएस-बीजेपी (BJP-RSS) को हराना है.