Tejashwi Yadav का Modi सरकार पर हमला...Lalu Yadav पर चार्जशीट को लेकर कहा-`2024 तक ये सब चलता रहेगा`
Oct 09, 2022, 08:33 AM IST
भले ही लालू यादव ( Lalu yadav ) जेल से बाहर हैं...लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं...नौकरी के बदले जमीन केस (Land For Job Scam) में आरजेडी सुप्रीमो के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट (CBI charge sheet against Lalu Yadav) दाखिल कर दी है. चार्जशीट में राबड़ी देवी और मीसा भारती (Rabri Devi & Misa Bharti) का भी नाम है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav on CBI-ED) ने कहा कि जब बीजेपी हारती है तो सीबीआई-ईडी को आगे करती है. सीबीआई के बाद अब ईडी भी आएगी. ईडी भी तहकीकात करेगी, चार्जशीट करेगी. संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग जबतक होता रहेगा, तबतक ऐसा ही होगा'