Tejashwi Yadav की Bail बरकरार...कोर्ट की Warning होगी असरदार ?
Oct 19, 2022, 04:33 AM IST
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीबीआई कोर्ट (Tejashwi Yadav CBI Court) से चेतावनी के साथ राहत मिली है. आईआरसीटीसी केस (IRCTC Scam Case) में सीबीआई कोर्ट ने तेजस्वी यादव की जमानत (Tejashwi Yadav Bail) बरकरार रहेगी. लेकिन कोर्ट ने तेजस्वी यादव को वॉर्निंग दी है कि जो भी बोलें सोच समझकर बोलें.