Tejashwi Yadav का ऐलान- एक महीने बाद नौकरियां ही नौकरियां
Aug 15, 2022, 15:30 PM IST
डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा ऐलान किया है. डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Interview) ने ज़ी बिहार-झारखंड के साथ खास खास बातचीत की. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश का माहौल देखते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक निडर फैसला लिया, हमने उनका साथ दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नया बिहार बनाएंगे. रोजगार (Tejashwi Yadav on 10 Lakh Jobs) के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात हुई है. बिहार के नौजवानों को प्रति हमारी जवाबदेही है. बिहार में सरकारी नौकरी को लेकर ऐसा कुछ करेंगे जैसा पहले देश में कही नहीं हुआ होगा, एक महीने बाद सब देखने को मिलेगा.