BJP को Tejashwi Yadav का चैलेंज- जिगर है तो अकेले लड़े चुनाव | BJP Vs RJD
Aug 05, 2022, 18:02 PM IST
RJD नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की खुली (Tejashwi Yadav's challenge to BJP) चुनौती दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी में अकेले चुनाव लड़ने का जिगर नहीं है. मेरी चुनौती स्वीकार करने की औकात BJP में नहीं है. साथ ही क्षेत्रीय पार्टियों पर जेपी नड्डा (JP Nadda on regional parties) के दिए बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी का टारगेट विपक्ष को खत्म करना नहीं, लोकतंत्र (Democracy) को खत्म करना है.