रोजगार को लेकर Tejashwi Yadav का BJP पर जोरदार हमला
Aug 13, 2022, 21:44 PM IST
तेजस्वी यादव दिल्ली से आज पटना लौटे, इस दौरान उन्होने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा...उन्होने कहा 'बीजेपी खुद बताए कितने को नौकरी दी', तेजस्वी ने कहा कि '8 साल की सरकार में 16 करोड़ नौकरी कहां है, हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा था', इससे पहले भी रोजगार को लेकर तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'अब असल मुद्दों पर बात हो रही है...बेरोजगारी पर बात हो रही है'...देखिए पूरी ख़बर !