Tejpratap Yadav पर Shyam Rajak बोले- `वह शक्तिशाली है, मैं एक दलित आदमी हूं`
Oct 09, 2022, 18:11 PM IST
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान दिल्ली में आज जमकर बवाल हुआ है. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप इस मीटिंग के शुरू होने के बाद कुछ समय के बाद ही मीटिंग छोड़ कर चले गए थे. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि वो एक-एक को उनकी हैसियत बता देंगे. उन्होंने श्याम रजक आरएसएस का एजेंट बताया है, तेज प्रताप के आरोपों पर श्याम रजक ने जवाब दिया, उन्होने कहा कि 'मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है, वह जो कहना चाहता है वह कह रहे हैं क्योंकि वह शक्तिशाली है, मैं एक दलित आदमी हूं, कुछ नहीं कह सकता'....