Tejpratap yadav का सरकार पर हमला कहा-`डबल इंजन की सरकार है फिर भी नौजवान दिल्ली मुंबई भटक रहे हैं`
Aug 11, 2022, 18:32 PM IST
महागठबंधन ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च (Tejashwi Yadav Pratirodh March) निकाला. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा-'जिसका मती अगर मर जाती है...जिसका पतन होना होता है...वो खुद ब खुद उजागर होने लगता है... भाजपाइयों ने पूरा करप्शन करने का काम किया है...डबल इंजन की सरकार है फिर भी नौजवान दिल्ली मुंबई भटक रहे हैं...देखिए पूरी ख़बर...