बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट, ठंड बढ़ने से लोगों को हो रही परेशानी
सौरभ झा Mon, 02 Dec 2024-5:21 pm,
राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट जारी है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. खासकर रात के समय तापमान में अधिक गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा, सुबह के समय कोहरे का भी असर देखा जा रहा है. रविवार को रोहतास जिले के डेहरी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे ठंडा रहा. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान फेंगल बिहार में कोई खास असर नहीं डालेगा, हालांकि यह तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न कर रहा है. बिहार में ठंड के बढ़ने के कारण लोग सर्दी से बचने के उपाय खोज रहे हैं.