Tendua Ka Video: टी.वी. सीरियल के सेट पर घुसा तेंदुआ, मचा हड़कंप
Jul 17, 2023, 20:24 PM IST
Tendua Ka Video: फिल्म सिटी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है. मशहूर सीरियल अजूनी के सेट पर तेंदुआ घुस गया. तेंदुआ घुसने से सेट पर हड़कंप मच गया. सुबह करीब 9 बजे तेंदुआ सेट पर घुस गया. तभी टीवी सीरियल की शूटिंग चल रही थी. करीब 200 लोग सेट पर मौजूद थे. तेंदुए ने सेट पर एक कुत्ते का भी शिकार किया.