Tendua Ka Video: तेंदुआ ने जंगली सूअर का ऐसे किया शिकार, लेकिन लकड़बग्घे ने बिगड़ दिया सारा मामला
Sep 18, 2023, 19:23 PM IST
Tendua Ka Video: आपने कई बार जंगल में खतरनाक जानवरों के बीच लड़ाई देखी होगी। लेकिन इस बार जंगली सूअर का हश्र देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल जंगली सूअर अपनी जान बचाने के लिए तेंदुए से लड़ रहा है. लेकिन उसकी एक नहीं चलती. तभी अचानक लकड़बग्घा आ जाता है तो तेंदुए का ध्यान भटक जाता है और मौका मिलते ही जंगली सूअर भाग जाता है.