Leopard Video: शिकार को जबड़े में दबाकर घसीटता हुआ तेंदुआ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Jul 12, 2023, 23:00 PM IST
Leopard Viral Video: तेंदुए का एक वीडियो जंगल से सामने आया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में तेंदुआ अपने शिकार को जबड़े में दबाकर पेड़ पर ले जाते नजर आ रहा है. तेंदुए के शिकार का यह वीडियो दिल दहला देने वाला है. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान हैं की तेंदुए के जबड़े में इतनी जान कैसे आई