Jharkhand Accident: जमुई में भयानक सड़क हादसा, तीन की मौत, आठ घायल
Nov 24, 2023, 13:01 PM IST
गुमला के चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के कुरुमगढ़ पुल के पास एक बस और ऑटो रिक्शा के में जोरदार टक्कर हो गई थी. इस टक्कर में मरने वाले की संख्या तीन हो गई है, और 8 घायल अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. आपको बता दें कि चैनपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन सड़क दुर्घटना होती रहती. जिसकी वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है. इससे पहले भी 15 दिन पूर्व है गुरुवार साप्ताहिक बाजार से पैसेंजरों को लेकर लौट रहा टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी. ओवरलोडिंग और नशे के कारण सड़क दुर्घटना अब प्रत्येक सप्ताह ही होने लगा है.