Bihar Floods:पूर्णिया में बाढ़ का दिखने लगा भयानक मंजर, परमान, कनकई और महानंदा नदी में आई एक साथ उफान
Jul 18, 2023, 14:29 PM IST
Bihar Floods: पूर्णिया के अमौर प्रखंड के 22 पंचायत के 50 से ज्यादा गांव बाढ़ की विभीषिका झेल रही है. एक साथ परमान, कनकई और महानंदा नदी में आई उफान के कारण हजारों की आबादी प्रभावित हुई है. कई घरों में पानी घुस आया है, तो कई सड़क बाढ़ के कारण टूट चुके हैं. लिहाजा प्रखंड मुख्यालय से लोगों का संपर्क भंग हो गया है. ये तस्वीर अमौर के बिशनपुर पंचायत की है जहां घरों में पानी सड़क पर पानी से लोगों का जीना दूभर हो गया है.