Thar Stunt Viral Video: पलट गई थार...पहुंच गए अस्पताल
Wed, 24 Aug 2022-10:41 am,
समस्तीपुर (Samastipur) में महिंद्रा थार (Mahindra Thar ) से स्टंट का एक वीडियो वायरल (Mahindra Thar Stunt Viral Video ) हो रहा है. कुछ युवक थार से मैदान का चक्कर लगा रहे थे, रफ्तार तेज थी, अचानक थार पलट गई. थार पर सवार युवक घायल हो गए हैं. वायरल वीडियो समस्तीपुर के ताजपुर का बताया जा रहा है.