Bihar Pollution : Bhagalpur में हवा हुई जहरीली, लोगों के स्वास्थ्य पर असर !
Nov 19, 2022, 15:55 PM IST
Air Pollution in Bhagalpur : भागलपुर की हवा इन दिनों नोएडा से भी ज्यादा प्रदूषित हो गई है. लगातार भागलपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बद से बद्तर होता जा रहा है...प्रशासन का मानना है कि प्रदूषण बढ़ने के पीछे कई बड़ी वजहें हैं....देखिए पूरी ख़बर !