अफगानिस्तान (Afghansitan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अफरातफरी
Aug 17, 2021, 07:55 AM IST
अफगानिस्तान (Afghansitan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अफरातफरी मची हुई है. बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं. अफगानिस्तान से लगातार दिलदहला (Scary Videos:) देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से उड़ान भरने के बाद एक विमान से तीन यात्री नीचे ( People Fell form Plane) गिर गए, अफगानिस्तान में चारों तरफ खौफ है...लोग किसी भी तरह देश छोड़कर भाग जाना चाहते हैं...देखिए रिपोर्ट