कुढ़नी उपचुनाव की बिसात....कौन होगा महागठबंधन का उम्मीदवार ?
Nov 12, 2022, 15:11 PM IST
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिहार में सियासी तापमान बढ़ गया है...BJP और महागठबंधन के तरफ से जीत के दावे किये जा रहे हैं...आज दोपहर कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर 3:30 बजे महागठबंधन का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होना है...जेडीयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा जिसमे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्धकी,बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता,कांग्रेस के मदन मोहन झा और महागठबंधन के सभी दलों के वरीय नेता और प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे....