बच्चा मां से गाने की करता है गुजारिश, आवाज इतनी सुरीली कि वीडियो हो गया वायरल
Jun 09, 2022, 20:11 PM IST
इस वीडियो में बच्चा माँ से एक गाना गाने के लिए अनुरोध करता है. माँ बच्चे के अनुरोध को स्वीकार करती है और उसके लिए गाती है. बच्चा माँ के मधुर गायन का वीडियो रिकॉर्ड करता है. जिसे सुन सोशल मीडिया यूजर्स इसे बड़ी संख्या में शेयर कर रहे हैं.