Darbhanga News: नशेड़ियों ने क्लास रूम को ही बना दिया BAR
Nov 19, 2022, 05:33 AM IST
भले ही सरकार बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के दावे कर ले लेकिन यहां के सरकारी मुलाजिम ही इस कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला दरभंगा (Darbhanga News) का है. जहां प्राथमिक स्कूल में दो शऱाबी पकड़े गए .आरोप है कि . स्कूल की प्रिंसिपल और उसके शौहर ने सारे नियम कानून को ताक पर रखकर.