Ranchi के लोगों पर चढ़ा Holi का रंग
Mar 06, 2023, 13:08 PM IST
Ranchi Holi के मौके पर हर ओर मस्ती छाई हुई है लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाईयां दे रहे है आम लोगों के साथ-साथ नेता भी HOLI के रंग में रंगे नजर आ रहे रहे है विधायक CP Singh भी HOLI समारोह के आयोजन में शामिल हुए और मस्ती के मूड में नजर आए