आपातकाल लागू करने की पूरी प्रक्रिया
Fri, 24 Jun 2022-10:44 pm,
25 जून, 1975 की वो रात, जो भारतीय इतिहास पर एक स्याह दाग छोड़ गई…1975 में 25 जून की रात प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक सिफारिश को तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने लागू कर कर दिया था और अगले ही दिन देशभर में आपातकाल लागू हो गया… लेकिन क्या आप जानते है कि ये आपातकाल कब लगता है… कहा लगता और कैसे लगता है…इस दौरान आम जनता के साथ कैसा सलूक किया जाता है… और अब तक हमारे देश में कब-कब इमरजेंसी लागू की गई है…और आपातकाल शब्द का वास्तविक मतलब क्या होता है..देखिए पूरी रिपोर्ट !