Bhagalpur के NH-80 का हाल बेहाल
Jun 24, 2022, 22:55 PM IST
NH 80: भागलपुर में एनएच 80 की स्थिति दिन-प्रतिदिन और बदतर होते जा रही है. बारिश के मौसम में इस सड़क कि हालत और खराब हो जाती है. बारिश होने के बाद एनएच 80 की सड़क गड्ढे में है या फिर गड्ढे में सड़क है ये मालूम नहीं पड़ता. लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस सड़क से गुजरने को मजबूर हैं....देखिए पूरी ख़बर !