फिर दिखा भीड़ का क्रूर चेहरा, मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई
Nov 26, 2023, 11:09 AM IST
बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा देखना को मिला जहां मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़कर जमकर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पिटाई के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न बना रहा. घटना नगर थाना क्षेत्र के नगर निगम चौक के समीप की है. बताया जा रहा है कि युवक पर मोबाइल चोरी के आरोप लगाकर लोगों ने पकड़ लिया और उसे जमकर पीटना शुरू कर दिया. आरोपी युवक लगातार लोगों से रहम की भीख मांगते रहा, लेकिन भीड़ ने एक नहीं सुनी और जमकर पिटाई कर दी. आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को लोगों ने पकड़ कर लात घुसे से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं.