मैडम की हरकत से नाराज हुआ डॉगी, फिर मैडम ने क्या किया आप खुद देखें मजेदार वीडियो
Jun 05, 2022, 21:44 PM IST
वीडियो में एक कुत्ते की मालकिन उसकी नकल करती दिख रही हैं. मैडम ने किया नकल तो नाराज हुआ डॉगी. नाराज डॉगी को मैडम ने किस किया. सोशल मीडिया पर जानवर और मनुष्य के इस प्रेम को खूब पसंद किया जा रहा है. कई लोग कह रहे हैं कि बच्चों की तरह अब जानवरों को भी प्यार किया जा रहा है.